ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पथरगामा में किया जाने वाला जलापूर्ति पिछले जल पंप में मामूली सी खराबी आ जाने के चलते 8 दिनों से बिल्कुल ठप है| जिसके चलते लोगों के बीच जल समस्या गहरा गया है सुंदर नदी स्थित जल पंप गृह आपूर्ति किया जाने वाला पानी वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट शुरुआती दौर से ही खराब रहने के कारण भले ही पीने योग्य नहीं होता है बावजूद घर के अनेकों कार्यों में इसका प्रयोग आवश्यक बन गया है| या ऐसा कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की यह जलापूर्ति योजना मीठे पानी की किल्लत से जूझ रहे पथरगामा के लिए लाइफ लाइन बन चुका है| पूछे जाने पर पंप ऑपरेटर बिंदेश्वरी कुंवर ने बताया कि मोटर पंप में करंट आ रहा है जिसके चलते चलाने में डर लग रहा है| इसकी सूचना जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत की मुखिया को दे दिया गया है| हालांकि इस विषय में मुखिया की उदासीनता के बारे में लोगों को बहुत कुछ कहना है जैसे कि पूर्व में जले हुए जल पंप को ठीक कराने में महज 1 से 2 दिन लगता था, ऐसे में अब क्या कारण हो गया है कि 8 दिन बीतने को है परंतु पंप कि मामूली सी खराबी को दूर नहीं किया जा सका है?
अमन राज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें