ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसका उद्घाटन अंचलाधिकारी संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत के द्वारा किया गया। हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए स्कूल के बच्चों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर घर तिरंगा के नारों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। सभी को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए अपील किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे के साथ साथ सभी शिक्षक गण रिटायर्ड आर्मी रवि झा उपस्थित थे।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सभी बच्चों में काफी उत्साह है और उत्साह के साथ सभी बच्चों ने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज का यह क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी बच्चों ने अपने देश के रक्षा के लिए शपथ लिया मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल नीलांबर कुमार, वाइस प्रिंसिपल एंजॉय एवं एकेडमी इंचार्ज जयश्री ठाकुर के साथ-साथ स्कूल के सभी कर्मी गण उपस्थित थे।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें