ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सिमरिया पथरिया में सावन पूर्णिमा के उपलक्ष पर मां विषहरी के पूजन हेतु 108 कन्याओं द्वारा सुंदर नदी से कलश में जल लेकर जल भरी कलश शोभायात्रा निकालकर सिमरिया पथरिया स्थित पूजा स्थल तक पूजन के निमित्त जल को पहुंचाया गया| माता विषहरी भक्त इंद्रदेव पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा के अवसर पर मां बिसहरी का पूजा धूमधाम से मनाया जाता है | इस पूजा में काफी श्रद्धालु आते हैं और मा बिसहरी की पूजा करते हैं l मां विषहरी की पूजा कर लोग मन्नत मांगते हैं l जिन लोगों का मन्नते पूरा होता है वे लोग चढ़ावा भी चढ़ाते हैं l कलश यात्रा में अजय पंडित, सुबोध महतो, विजय पंडित, संजय पंडित, प्रदीप पंडित, रवि पंडित सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें