ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट :- शुक्रवार की संध्या अंचलाधिकारी संतोष बैठा के कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना एवं ईकेवाईसी को लेकर कृषक मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई l बैठक के दौरान अंचल अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रखंड लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है | राज्य सरकार की ओर से 12478 का लक्ष्य दिया गया है, जबकि मात्र 1934 किसानों का रजिस्ट्रेशन अब तक हुआ है l सभी कृषक मित्रों को बताया गया कि किसानों को जागरूक कर प्रज्ञा केंद्र तक पहुंचाना उनका दायित्व है | लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कृषक मित्र को ताकत झोंकने को कहा गया l उन्होंने कहा कि पीएम किसान के अयोग्य लाभुक को चिन्हित करने मे राजस्व उप निरीक्षक को सहयोग करें, साथ ही ईकेवाईसी में भी हमारा प्रखंड काफी पीछे है जिसको लेकर उन्होंने किसानों को जागरूक कर प्रधानमंत्री किसान योजना के योग्य लाभुकों को ई केवाईसी कराने को कहा ताकि उनके खाते में अगली किस्त की पैसा हस्तांतरित हो सके l जो भी किसान ईकेवाईसी नहीं कराएंगे उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आना बंद हो जाएगा l मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के लिए भी किसानों को प्रेरित कर जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराने को कहा l उन्होंने कहा कि ईकेवाईसी कराने के लिए लाभुकों को मोबाइल और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है l मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी सहित कृषक मित्र शशि कुमार भगत, उत्तम कुमार चौबे, यमुना यादव, मनोरमा देवी ,प्रदीप कुमार साह, अरविंद कुमार महतो, सिकंदर भगत ,अशोक सिंह आदि काफी संख्या में कृषक मित्र मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें