ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- तिरंगा यात्रा में शामिल होने पथरगामा पहुंचे स्थानीय विधायक अमित मंडल ने पथरगामा मुख्य चौक पर चाय दुकान में चाय की चुस्की के बीच थाना प्रभारी बलिराम रावत से वार्ता कर उनके रिटायरमेंट के बारे में जानकारी ली और कहा कि आपके जाने के बाद पथरगामा को आपका नेतृत्व बहुत ही याद आएगा, क्योंकि आपने जो थाना प्रभारी के रूप में एक नेतृत्व दिया ऐसा थाना प्रभारी पथरगामा को मिलना मुश्किल होगा l जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत 31 अगस्त को रिटायर कर रहे हैं l विधायक अमित मंडल ने कहा कि फेयरवेल पार्टी में आप हमें अवश्य बुलाइएगा मैं जरूर आऊंगा l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें