ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल पथरगामा में प्रथम सावधिक परीक्षा में सभी कक्षाओं में प्रथम से पंचम स्थान पानेवाले सभी छात्र - छात्राओं को पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस बीच डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि असफलताओं से हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे और ज्यादा लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए।
पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत ने अपने संबोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। पुरस्कार वितरण को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा गया ।मौके पर प्रिंसिपल नीलांबर कुमार महतो,वाइस प्रिंसिपल एन जॉय, एकेडमिक इंचार्ज जयश्री ठाकुर, मैनेजर रतन महतो सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें