ग्राम समाचार,- पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने पुलिस निरीक्षक पथरगामा प्रभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभाग में पड़ने वाले थाना के लंबित कांडों का समीक्षा कर एवं निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक को सभी थाना प्रभारी के साथ प्रत्येक माह थाना के लंबित कांडों का समीक्षा बैठक कर निष्पादन की दिशा में अग्रतर कारवाई करने और प्रभाग से संबंधित तख्ती, अपराध अनुकरमणि, लूट, डैकैती, गिरोह, अपराध नियंत्रण पंजी इत्यादि का अवलोकन कर सही ढंग से प्रविष्टि करने तथा फिरारियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर फिरारियाें की अविलंब गिरफ्तारी अपने नेतृव में करने एवं सम्पति मूलक कांडों का जल्द से जल्द उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ नये दागियों को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने सहित महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत मौके पर मौजूद आज सेवानिवृत्त हो रहे थाना प्रभारी बलिराम रावत को आगे की जिंदगी खुशी पूर्वक बिताने की शुभकामनाएं दी|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें