ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा बाबा जी पहाड़ के महाशमशान भूमि स्थिति माता चिहारो के दरबार में भाद्रपद मास निशा तंत्र अमावस्या तिथि के पावन अवसर पर परम मंगलमय दिव्य कामनाओं के साथ पुरोहित आचार्य गोपाल जी महाराज एवं अन्य पंडित प्रवर के उपस्थिति में तांत्रिक विधि से श्री राज राजेश्वरी तंत्र राज अलंकृत महा तारा पूजन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। पूजन महोत्सव में यजमान के रूप में चिलकारा गोविंद पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण दास एवं उनकी धर्मपत्नी है। इस मौके पर राम नाम धुन संकीर्तन के 24 प्रहर का अष्टयाम का आयोजन किया गया| पूजन महोत्सव के प्रथम प्रातः कालीन सत्र में संपूर्ण वैदिक विधान से पंचांग पूजन के उपरांत प्रधान पीठ में संपूर्ण आवासीय देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया एवं ध्वजारोहण किया गया रात्रि कालीन सत्र में संध्या कालीन आरती के उपरांत तांत्रिक विधि से मां तारा की दिव्यराज अलंकृत पूजन बलीप्रदान पर्यंत चलती रहेगी। शनिवार के सुबह कन्या पूजन के उपरांत महातारा पूजन महोत्सव संपन्न हो जाएगा|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें