ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सैक्टर 03 के श्री कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट की गई। कार्यक्रम में मथुरा की भजन कीर्तन मंडली द्वारा श्री कृष्ण और राधा जी के जीवन पर झांकियां और भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में सैक्टर 3 सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव थे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
हरको बैंक के चेयरमैन डा अरविंद यादव, नगर परिषद अध्यक्षा पूनम यादव, नगर पार्षद राजेंद्र सिंघल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर भी किया गया जिससे देश विदेश में कृष्ण भक्तो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
आयोजन समिति की तरफ से प्रधान प्रताप सिंह, उपप्रधान हरीश लोहिया सचिव डा राज कुमार यादव और संयुक्त सचिव महेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कॉलेजियम सदस्यों और सैक्टर वासियों का धन्यवाद किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें