ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी स्थित पोसवाल चौक पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल पोसवाल के 101वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुज्जर समाज के जिलाध्यक्ष चरण सिंह खटाणा के नेतृत्व में किया गया। खटाना ने पूर्व मंत्री के कार्यों एवं एवम उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक संस्मरण बताये एवं स्वर्गीय श्री पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
स्वर्गीय श्री पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे। 1962 में गुडगांव,1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे।1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। इस आयोजन में सम्मिलित होने औऱ माल्यार्पण करने पहुचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संजोयक श्री कृष्ण कुमार तोंगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश सरपंच आसलवास, अशोक पहलवान, निहाल नम्बरदार, कप्तान दयाराम,अनंतराम, लीलाराम, प्रकाश रावत, रामसिंह सरपंच, राजपाल सरपंच, रामसिंह पोसवाल, शिब्बू पोसवाल, विश्वदीप तनवर, विनोद प्रधान, त्रिलोक चंद एडवोकेट, मोनू तोंगड़,अजय तोंगड़ एडवोकेट, योगेश तोंगड़ एडवोकेट, अमन तोंगड़, अमीराम ठेकेदार, धर्मबिर रावत, विरेंदेर रावत, धर्मेंद्र रावत, लख़मी सरपंच, पद्म चैरमान, शिशराम चोकन, महिपाल, ख़ुशिराम सरपंच, बाबुलाल छावरी, हनुमान छावरी, बीर सिंघ छावरी, प्रेम सरपंच, बने सिंह पोसवाल, कुलदीप यादव,लक्ष्मी शर्मा ,बिरेदर रावत, नरेंदर पार्षद, संतराम तहसीलदार,राजेंदर राठी पप्पू शर्मा, एडवोकेट हर्षित तोंगड़, अजीत तोंगड़, जय तोगड आदी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें