ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी के उपायुक्त महोदय अशोक कुमार गर्ग, एसएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीव कुमार और बावल नगर पालिका के चेयरमैन एडवोकेट विरेंदर सिंह महलावत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और इसी क्रम में वे शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पहुंचे और वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले शहीद स्मारक की अच्छी साफ सफाई और सभी व्यवस्था अच्छे से करने के आदेश दिए।
इस मौके पर एडवोकेट बिरेंदर सिंह ने बताया कि कि आने वाली 15 अगस्त को हरियाणा सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह बावल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और वह सर्वप्रथम शहीद स्मारक में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे इसके पश्चात वे 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें