ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : दिव्यांगजन आमजन व सीनियर सिटीजन की सहायता हेतु व सहायता उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु जिला रेवाड़ी में लगने वाले कैम्प की जानकारी जागरूकता कार्य्रकम
आज दिनाक 25-08-2022 को कैलाश चंद एड्वोकेट ने जिला रेवाड़ी में कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किया, जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि दिनाक 30-08-2022 को जिला रेवाड़ी में विक्रमा दित्य कम्युनिटी हॉल, नजदीक शिव चौक रेवाड़ी में सुबह 10 बजे से साय 03 बजे तक जिला रेड क्रॉस व दिव्यांजन को उपकरण उपलब्ध करवाने वाली कंपनी की तरफ से दिव्यांगजन आमजन के लिये सहायता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे दिव्यांगजन सहायता उपकरण उपलब्ध करवाने के लिये कंपनी की ओर से दिव्यांगजन आमजन का चेकअप किया जाएगा और निःशक्त लोगो को सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जाएंगे।
इस कैम्प में ऐसा कोई भी नागरिक जो शारीरिक रूप से दिव्यांग है वो इस कैम्प में आकर चेकअप करवा सकते है, ओर उपकरण के लिये आवेदन दे सकते है।
दस्तावेज:-सीनियर सिटीजन सहायता हेतु, आधार कार्ड (उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक) आय प्रमाण पत्र, (मासिक आय 15000/- से कम), पासपोर्ट साइज फोटो।
दिव्यांगजन सहायता हेतु दस्तावेज:- दिव्यांग प्रमाण पत्र, (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40%), आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, (मासिक आय 22500/- प्रति माह से कम) या BPL राशन कार्ड, या दिव्यांग पेंशन प्राप्ति या परिवार पहचान पत्र मासिक/वार्षिक आय दर्षाता हुआ, पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ कैलाश चंद एडवोकेट से संपर्क करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें