ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सेक्टर 5 वेलफेयर ट्रेडस्टेशन तरफ से राव इंद्रजीत का सम्मान किया गया। विदित राव इंद्रजीत जी के प्रयासों के तहत सेक्टर 5 के लिए तीन करोड़ 42 लाख रुपए का बजट पास हुआ है सेक्टर 5 जिस अवस्था में आज है उसके लिए कहीं ना कहीं सरकार की उदासीनता है सेक्टर 5 वेलफेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा राव साहब के प्रयासों के बाद अभी उम्मीद बंधी हुई है कि यह सेक्टर पूरी तरह से विकसित हो जाएगा. सेक्टर 5 के लिए बजट सरकार की तरफ से आ चुका है और कार्य निर्धारित करके एक जानी-मानी कंपनी को दिया जा चुका है।
उम्मीद है आने वाले समय में इस सेक्टर का विकास हुड्डा के बाकी सेक्टर से अच्छा होगा. इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से राव साहब को शाल ओढ़के के सम्मानित किया गया तथा एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.संस्था के प्रधान विश्वनाथ ने बताया की ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा राव साहब के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है कि सेक्टर 5 का विकास कार्य शुरू होने वाला है राव साहब ने यह विश्वास दिलाया इस सेक्टर का विकास बाकी सेक्टर से ज्यादा अच्छा होगा और निर्माण कार्य में अच्छी सामग्री का प्रयोग किया जाएगा कार्य निश्चित समय में पूरा होगा उन्होंने इस संबंध में आश्वासन दिया कि हुड्डा के उच्च अधिकारियों को उनकी उनकी तरफ से लिखा जाएगा। इस अवसर पर प्रधान विश्वनाथ, भूपेंद्र कुमार, डॉ नवीन अदलक्खा, राजीव गोयल, रवि नरूला, धर्मवीर, लक्ष्मण शर्मा संदीप शैलेंद्र मेहता नवीन कुमार पूर्ण घनश्याम सत्यपाल तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें