ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी 28 अगस्त। आशा कार्यकर्ता यूनियन साहियिका, संबधित ए आई यू टी यू सी के तत्वाधान में स्थानीय नेता जी सुभाष पार्क में सभा का आयोजन किया।।जिसकी अध्यक्षता यूनियन की प्रधान राजबाला चौहान ने किया जबकि मंच संचालन संतोष देवी ने किया। उपायुक्त की तरफ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।
उपायुक्त महोदय ने पार्क में अधिकारी भेज दिया ताकि आशा वर्कर को तकलीफ ना झेलने पड़े। ज्ञापन में मांग की गई आशा कर्मियो को 26000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाए। सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।रिटायरमेंट पर 5 लाख रुपए दिए जाए। 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस दिया जाए। इंसेंटिव बढ़ाया जाए। पीएचसी एवम सरकारी हस्तपाल में आशा कार्यकर्ता के लिए रेस्ट रूम समेत तमाम सुविधाएं दी जाए।
सम्मेलन को ए आई यू टी यू सी हरियाणा के अध्यक्ष कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ने आज तक जो हासिल किया है, वह आंदोलन का ही परिणाम है ।आंदोलन जीवन का हिस्सा बन चुका है । सरकार केवल आंदोलन की आवाज को ही जानती है। ए आई यू टी यू सी के जिला अध्यक्ष बलराम यादव, आशा नेत्री पुनम यादव, संतोष शर्मा, सोनू शर्मा, मीना, विजय लक्ष्मी, सुनीता, सावित्री, कृष्णा देवी आगनवाड़ी नेता, अंजू बाला, अनिता देवी, मीना देवी, कृष्णा देवी, सुशीला देवी समेत काफी संख्या में हिस्सा लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें