ग्राम समाचार न्यूज : नगर पालिका बावल की प्रथम मीटिंग का बुधवार को नपा के मीटिंग हॉल में आयोजन किया गया। चेयरमैन वीरेंद्र महलावत ने कहा कि सभी पार्षदों का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मीटिंग में भाग लिया और सभी प्रस्ताव को एक मत से पास करने में हमारा सहयोग किया । आज पहली मीटिंग में ही 70 से 80 प्रस्ताव एकमत से पास हुए हैं जो कि शहर की दशा और दिशा बदलने का कार्य करेंगे और शहर की उन्नति में चार चांद लगाएंगे ।
इनमें से प्रमुख प्रस्ताव निम्नलिखित हैं :
- सर्वप्रथम शहर में एच ए यू से रेवाड़ी रोड और प्राणपुरा रोड में सड़क के बीच में लगी हुई ग्रिल को हटाया जाएगा क्योंकि इनसे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना जाता है ।
- झाबुआ रोड के बीच में रखे पत्थर के बलोक को भी हटाया जाएगा।
- शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और सभी तालाबों की सफाई कर के चार दिवारी करने का कार्य किया जाएगा ।
- शहीद भगत सिंह स्मारक के पास खाली पड़े शहीद भगत सिंह स्टेडियम की चारदीवारी की जाएगी और इसे विकसित किया जाएगा ।
- 85 लाख रुपए की लागत से रेवाड़ी रोड से प्राना वाली होते हुए अनाज मंडी व फुटबॉल ग्राउंड से जोड़ने वाली सड़क को पानी की निकासी के लिए नालो के साथ बनाया जाएगा ।
- शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 68 नए हैंडपंप लगवाए जाएंगे
- शहर में कूड़े की गाड़ी की कमी को देखते हुए तुरंत प्रभाव से दो नए कूड़े के टेंपो खरीदे जाएंगे
- भगत राम छोटू राम चौक पर जाम की स्थिति को दूर करने के लिए पुरानी दुकानों को हटाकर नई दुकानों में जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाएगा
- शहर की सभी टूटी हुई सड़कें और नालों को दुरुस्त करने का कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा
- शहर मे बन्द स्ट्रीट लाइट ठीक करना और नई स्ट्रीट लाइट लगाना
इन सभी के अलावा कुल 70 से 80 प्रस्ताव पारित करें गए जो कि अब तक के इतिहास में नगर पालिका की एक मीटिंग में पास किए जाने वाले सर्वाधिक प्रस्ताव है और सभी प्रस्ताव एकमत से पारित हुए । एक बार पुनः में अपने सभी पार्षद साथियों का प्रस्ताव पारित कराने में हमारी मदद करने के लिए तथा बावल की समस्त जनता का हमारा सहयोग करने के लिए धन्यवाद करता हूं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें