ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : डीसी अशोक गर्ग ने रेवाड़ी के विख्यात साइकिलिस्ट महेश कुमार के रेवाड़ी से चंडीगढ़ सोलो साइकिलिंग टूर को डीसी अशोक गर्ग ने कैंप ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान डीसी ने महेश को एक तिरंगा झंडा देकर रवाना किया। इस यात्रा के दौरान साइकिलिस्ट महेश एक दिन में 350 किलोमीटर डिस्टेंस कवर करेंगे। यानी एक ही दिन में चंडीगढ़ पहुंचने का लक्ष्य रहेगा।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर जन जन तक संदेश पहुंचाना है और भारत का 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में यह यात्रा शुरू की गई है। इस अवसर पर ओम प्रकाश, रजनी, विशाल जैन, बावल इंडस्ट्री एसोसिएशन सेक्रेटरी अनुराधा, सेक्रेटरी एसएन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने महेश की यात्रा मंगलमय हो इस शुभ कामना के साथ शुभकामनाएं रवाना किया। इस टूर में सर्वाधिक सहयोग बालाजी हॉस्पिटल धारूहेड़ा और देव मोटर्स गुरुग्राम द्वारा किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें