ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : निशुल्क स्लम शिक्षा केन्द्र कोंसिवास रोड रेवाड़ी पर कैलाश चंद एड्वोकेट व उनके सहयोगियो द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा केन्द्र पर खेल प्रतियोगिता करवाई गई।
खेल प्रतियोगिता :- खो-खो खेल प्रतियोगिता, कंचे प्रतियोगिता, गट्टे खेल प्रतियोगिता, जैसे प्राचीन समय के खेल करवाये गए, जिसमे स्लम बच्चो के साथ साथ, कैलाश चंद एड्वोकेट, व उनकी धर्मपत्नी अनिता देवी, स्लम स्कूल केंद्र के अध्यापक धुर्व भगत, अध्यापिका वंदना मैडम, ने भी हिस्सा लिया और बच्चो के साथ खेले।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें