ग्राम समाचार न्यूज : किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजस्थान किसान कांग्रेस कृष्ण कुमार लखेरा ने बताया कि दांतारामगढ़ जिला सीकर से विधायक वीरेंद्र कुमार को लखेरा समाज की धर्मशाला के लिए खाटूश्यामजी की नगरी में भू खण्ड के लिए मांग पत्र सौंपा गया है।लखेरा बताया कि धर्म नगरी मे पूरे भारत से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और बाबा के शक्ति से सब का काम हो रहा है लखेरा बताया की विधायक ने आशवासन दिया है कि वे उन्हें उनकी तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा और जल्दी ही काम को पूरा करने के लिए कमेटी से बात करेंगे। लखेरा ने विधायक का धन्यवाद किया इस अवसर पर उनके साथ सतनारायण तस्वारीया, घनश्याम विधाधर नगर वाले, नरेश चौहान अध्यक्ष, विनोद चौहन, गौरव चौहान, अर्चना बगरू, हरी किशन आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें