ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी के प्रांगण में आजादी की 75वी वर्षगाँठ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया जिसमे छात्रों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति प्रोग्राम में भागीदारी करके आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाया। संस्था संचालक शशि सिंगला व प्राचार्य डॉ. नवीन अदलखा ने संयुक्त रूप ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर छात्रों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें देशभक्ति गीत, नाटक, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि रहे। प्राचार्य डॉ. नवीन अदलखा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को आजादी का महत्व समझाया तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और बताया 17 अगस्त 2022 को होने वाले जन्माष्ठमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार और विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सिद्धार्थ दहिया उपस्थित रहेंगे। स्कूल प्रशासन की तरफ से इस महोत्सव के लिए सभी को खुला निमंत्रण है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें