ग्राम समाचार,बांका। शारीरिक शिक्षक संघ बांका के द्वारा तारा मंदिर परिसर बांका में नवनियुक्तशारीरिक शिक्षक का मोनू रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला भर के सभी शिक्षक उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य सरकार के द्वारा वेतन में विसंगति का मामला था। जिसको लेकर बांका जिला के सभी शिक्षक सरकार की कार्यशैली से काफी नाराज हैं। इसलिए सभी शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया कि
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर सामान्य शिक्षक की तरह ही वेतन मिलना चाहिए तथा नियमावली में अंशकालिक को पूर्णकालिक करने की मांग को रखने की बात कही गई। बताया गया कि जब सरकार नौकरी 60 साल के लिए दे रही है तो सरकार के द्वारा स्कूल में पूरी अवधि तक रहने की समानता भी प्रदान करनी चाहिए।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें