ग्राम समाचार, मेहरमा:- मेहरमा प्रखण्ड के सदर अस्पताल मेहरमा मे रक्त दान शिविर लगाए गए केंप मे बेलबड्डा थाना प्रभारी राजु लाल स्वासी एवं एसआई चंदन वर्मा ने किया रक्त दान! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि आज सदर अस्पताल मेहरमा मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया! वहीं बेलबड्डा थाना प्रभारी राजु लाल स्वासी एवं एसआई चंदन वर्मा ने किया रक्त दान! वहीं बेलबड्डा थाना प्रभारी राजु लाल स्वासी ने बताया कि ये रक्त दान सभी युवक को करना चाहिए. जिससे पूरे शरीर का ब्लड रिफ्रेश होते रहता है! वहीं एसआई चंदन वर्मा ने भी बताया कि रक्त दान करने से असहाय लोगों को ब्लड की जरूरी पड़ने पर ब्लड बैंक में आसानी से ब्लड मिल जाता है. जिससे पीड़ितो का जान बचाया जा सकता हैं! वहीं ये बताया कि ब्लड नही मिलने के कारण कितने गरीब लोगो की जान चली जाती हैं!
सांवददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा! ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें