ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड में वोटर कार्ड को अब आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में दो दिवसीय शिविर लगाकर वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का काम गुरुवार से शुरू हो गया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वोटर कार्ड को मतदाता का आधार सीडिंग के लिए बीएलओ
डोर टू डोर जाकर आधार सीडिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर बीएलओ सभी का अनुश्रवण कर रिपोर्ट सौंपेंगे। मालूम हो कि, आधार कार्ड का वोटर कार्ड सीडिंग कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम करने में जुटे हुए हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें