ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने दो युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, नवोदय विद्यालय के पास संदिग्ध हालत में दो युवक घूम रहा था। गश्ती के दौरान दोनों युवक से रुक कर पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संतोषजनक
उत्तर नहीं मिलने के बाद दोनों युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में युवक के पास से देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस जप्त किया गया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के अगिया मोड़ निवासी राजेश साह के पुत्र सोनू साह एवं सरोज दास के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, दोनों युवक से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें