ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित मनरेगा भवन सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए प्रखंड के सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर सीडीपीओ विभा कुमारी ने सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुपोषित
बच्चों को पोषण संसाधन केंद्र से जोड़ने हेतु इस माह में मिशन के रूप में काम करने का निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रखंड समन्वयक विभास कुमार ने पोषण ट्रैकर एवं पोषण माह में किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सभी को दी। साथ ही बाल विवाह के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सभी जगहों के प्रवेशिका सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें