ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। शारदीय नवरात्र को लेकर बौसी प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश स्थापना के साथ सोमवार को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हो गई । आज मंगलवार को कथा के दूसरे दिन आचार्य भवेश जी महाराज के द्वारा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा श्रद्धालुओं को विस्तारपूर्वक सुनाई। आचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से पाप का क्षय हो जाता है, जिस प्रकार पापी धुंधकारी के मृत आत्मा को प्रेत बनने पर श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मुक्ति
मिली और गोलोकधाम प्राप्त हुआ। साथ ही गोकर्ण सहित पूरे ग्रामवासी को कथा श्रवण का पुण्य फल प्राप्त हुआ। ठीक उसी प्रकार मानव मात्र को भी श्रीमद् भागवत कथा पुराण का श्रवण करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। आचार्य भावेश जी महाराज के मुखारविंद से कथा वाचन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के आसपास के इलाकों से लोगों की भारी भीड़ कथा पंडाल में उमड़ने लगी है। कथा में जजमान की भूमिका में कन्हैया पांडे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण देव, कोषाध्यक्ष घनश्याम पासवान, सदस्य मुकेश शर्मा, पिंटू शर्मा, जयप्रकाश यादव, जय लाल पासवान ,राजू सिंह, राकेश मंडल, अजय पासवान, राजा पासवान, राजाराम पासवान,तथा राकेश शर्मा सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें