ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड संसाधन केंद्र बौंसी में शनिवार से शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आरंभ हो गया है। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईशा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के बाद शिक्षकों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद शाह ने
बताया कि, यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय है। जिसमें 2 पालियों में मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से वर्ग प्रथम के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जाता है। जो बच्चे स्कूल में प्रथम वर्ग में पढ़ाई शुरू करते हैं। उसके लिए उन्हें किस तरह से पढ़ाना है, यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें