ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड सभागार में पंचायत के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण का विधिवत समापन शनिवार को हो गया। समापन सत्र में आए हुए ट्रेनरों ने वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, ग्राम विकास के क्षेत्र में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों, कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने में उन्मुखीकरण का बहुत बड़ा महत्व होता है। अब इसी रोशनी में पंचायतों को केंद्र और राज्य से मिलने वाली धनराशि को पारदर्शिता के साथ पंचायत के उत्थान में उपयोग किया जाना आवश्यक है। बताया गया कि,
इसके सही सदुपयोग से महात्मा गांधी के स्वराज के सपनों का ग्राम स्थापित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 और इसके अधीन गठित महत्वपूर्ण नियमावली, विकेंद्रीकरण योजना, आपदा, जोखिम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय, 15वीं और छठी वित्त आयोग की जानकारी के साथ-साथ लेखा संधारण और वित्तीय प्रबंधन, ई ग्राम स्वराज और प्रशिक्षण पद्धति की जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्राम सभा का आयोजन, योजना का चयन एवं कार्य एवं दायित्व का बोध कराया गया। वहीं राज्य सरकार के सात निश्चय योजना, आर्थिक हल युवाओं पर बल, महिलाओं के लिए अधिकार और हर घरों में नल का जल, निर्मल भारत योजना, हर घर में शौचालय निर्माण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर कई प्रशिक्षक मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें