ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र पर्व की शुरुआत होने से पूर्व ऐतिहासिक मंदार तराई अवस्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में स्नान करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रखंड क्षेत्र के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से पहुंचकर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पापहरणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। 10 दिनों तक चलने वाला पर्व नवरात्र पर्व को लेकर
घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अष्ट कमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना भी की और अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान कर गए। मंदिर के पुजारी भवेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म में नवरात्र पर्व का काफी महत्व है। इस पर्व में लोग कलश स्थापना से पूर्व पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने आप को पवित्र करते हैं। जिसके बाद अपने-अपने घरों और मंदिरों में भगवान की 10 दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें