ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थली मंदार पहुंच कर मंगलवार को विभिन्न जगहों पर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान उन्होंने भगवान मधुसूदन को पंचामृत स्नान कराया। फिर भोग लगाकर प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने मौके पर कहा कि, आप लोगों के प्रदेश के ही अंग का आदमी हूं। आप लोगों से सटा हुआ हमारा इलाका है। उन्होंने कहा कि, यह मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है। बचपन से ही इस मंदिर के बारे में अपने बुजुर्गों से सुना है। आज बहुत खुश नसीब हूं कि, इस ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी
नारायण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। पंडित भावेश झा के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई गई। मंदार तराई में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा मंदार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को बताने का काम किया गया। मंदार में हो रहे विकासात्मक कार्यों को देख कर उन्हें प्रसन्नता हुई और कहा कि, आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन दृष्टिकोण के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से समृद्धि और विशाल होगा। इसके बाद उन्होंने डेम रोड स्थित व्यवसाई एवं समाजसेवी वीर अग्रवाल के यहां पहुंचकर मुलाकात की। बताया गया कि वे उनके पुराने मित्र हैं। औपचारिक मुलाकात के बाद उन्होंने बांका के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें