ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड में प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति के पुनर्गठन पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बाल संरक्षण समिति का गठन करना अत्यंत आवश्यक है। ताकि प्रखंड क्षेत्र में हो रहे बाल श्रम को रोका जा सके। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिहर यादव, चाइल्डलाइन टीम के बौंसी के टीम लीडर कमलेश्वरी कुमार, यूनिसेफ की
सहयोगी संस्था प्रथम के सुधांशु शेखर, पंकज कुमार, रोहन कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रतिनिधि अमित कुमार, सी सी एच टी के प्रमंडलीय संयोजक डॉक्टर मंसूर अहमद, पंचायत समिति सदस्य व मुखिया सहित अन्य मौजूद थे। संयुक्त बैठक में निर्णय लेते हुए प्रखंड राष्ट्रीय बाल संरक्षण समिति के गठन अथवा पुनर्गठन के लिए आगामी 19 सितंबर का दिन तय किया गया है। बताया गया कि, बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन जल्द कर दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें