ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के सिराएं गांव निवासी हलदर यादव, देवेंद्र यादव एवं सुनील यादव मोटरसाइकिल से झारखंड के गोड्डा से बौंसी की ओर आ रहे थे। बताया जाता है कि, पंजवारा भेड़ामोड
मुख्य मार्ग पर विक्रमपुर मोड़ के समीप अचानक बीच सड़क पर एक सांढ़ के दौड़ जाने से बाइक और सांढ़ की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उनका उपचार किया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें