ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित जैन मंदिर से जैन धर्मावलंबियों के द्वारा शुक्रवार को दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से निकलते हुए बारामती मंदिर होकर झपनियां होते हुए मंदार पर्वत पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह पर आरती भी उतारी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जैन
मंदिर के पास सोमेश जैन एवं उनके परिवार के द्वारा भगवान वासुपूज्य की आरती उतारी गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर क्षेत्र प्रबंधक कमल कुमार जैन, संजीव कुमार जैन सहित काफी संख्या में जैन समुदाय के धर्मावलंबी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें