ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की मौजूदगी में बौंसी बाजार के 20 युवाओं सहित बाजार के मालिक चंदन पाठक सहित अन्य लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। वहीं स्थानीय लोगों के साथ साथ कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद ने बैठक की। इस बैठक में पूर्व सांसद के साथ पूर्व विधायक व राजद के अन्य पदाधिकारियों ने सदस्यों को माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। बैठक में बताया गया कि राजद के संगठनात्मक चुनाव में प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक बूथ स्तर पर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाना हैं। वहीं कार्यक्रम को पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अब पुनः बेहतर
कार्य करने का समय आ गया है। इसलिए अपने अपने क्षेत्रों में अभी से ही डट जाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के नए प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया। जबकि नये सदस्यता लेने वालों में चंदन पाठक, मुरारी प्रसाद सिंह, वकील झा, मिथुन कुमार, सोमेश शर्मा, काजेश मिश्र, विश्वजीत कुमार बिट्टू कुमार साहू, शमीम अंसारी, विकास कुमार, मौसम पांडे, शिवम, अनुज मांझी, गौतम प्रसाद, संजीव, आशीष, राहुल झा, सोनू झा, मनोज पांडे, विजय पांडे, सहित अन्य युवा थे।मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण यादव, प्रखंड महासचिव कन्हैया कुमार, अनिल मिश्र, विपिन मिश्र, हरिहर यादव, मोहम्मद गब्बर, रंजन यादव, लालू यादव, मोहम्मद अब्दुल्ला, सुभाष यादव, दिनेश यादव, उदय यादव, अनिरुद्ध यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें