ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी के पर्व का खास महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, वर्ष 2022 में अनंत चतुर्दशी का पर्व 9 सितंबर यानी आज शुक्रवार तिथि को मनाया गया। इस दिन भगवान विष्णु की विधि अनुसार पूजा की जाती है। भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा करने से इस दिन भक्तों को अनंत फल की प्राप्ति होती है। अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने वाले भक्त इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करते हैं। इसके साथ इस दिन पौराणिक व्रत कथा भी पढ़ते हैं। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड
क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ अनंत चतुर्दशी का त्यौहार मनाया गया। मुख्य रूप से पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर, ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर, थाना गेट स्थित काली मंदिर, गांधी चौक स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडितों ने भगवान अनंत की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। कथा श्रवण करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा परात में फल, फूल, मिठाई सहित अनंत डोरा लेकर अनंत भगवान की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव में विभोर रहे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें