ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। कौन कहता है कि, आसमां में छेद नहीं होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। इस कहावत को चरितार्थ किया है। बौसी प्रखंड स्थित मनियारपुर निवासी एक मजदूर वीरेंद्र प्रसाद साह की पुत्री सोनी कुमारी ने। सोनी कुमारी ने बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि, एक मजदूर की बेटी अपनी मेहनत और लगन से मनियारपुर स्थित बुन एजुकेशन इंस्टीट्यूट से बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा में विकास सर के
संरक्षण में रहकर सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि, परिवार की स्थिती खराब रहते हुए भी सोनी कुमारी लगातार संस्थान से संपर्क बनाए रखा। उन्होंने संस्थान में कक्षा नवम, दशम एवं 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। बताया गया कि, सोनी कुमारी बचपन से ही मेहनती थी। मेहनत का ही फल है कि बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर अपने माता-पिता सहित शिक्षक का नाम रोशन किया है। सोनी कुमारी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें