ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत बिहारो गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र तुलसी यादव सड़क सोमवार 4 सितंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसी यादव अपने बाइक से सरसों का दाना लेकर तेल चीपाने चांदन बाजार जा रहा था. इसी बीच कुरैवा बिहारो मुख्य मार्ग के छेरना पत्थर के समीप, सामने से आ रहे एक सवार ने जोरदार टक्कर मार कर भाग कर निकल गया था। बताया गया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक सड़क से निचे चला गया था। जिससे गंभीर रूप से जख्मी
हो गया। जिसकी सूचना पर चांदन पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में इलाज कराया । जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया था। जहां युवक का स्थिति नाजुक बनी हुई थी। वहीं मंगलवार देर शाम 6:00 बजे के करीब गंभीर रूप में घायल युवक तुलसी यादव इलाज के दौरान मौत हो गई।छोटे भाई तुलसी यादव का आकस्मिक मौत पर बड़े भाई पवन यादव रो रो कर बुरा हाल है। इस ह्रदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें