ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा की मेजबानी में 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित "23वीं पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता" के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर गठित सभी आयोजन उपसमितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार शाम अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जहां उनकी जिम्मेदारियां तय की गई वहीं प्रतियोगिता के त्रुटिहीन आयोजन को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए रोडमैप तैयार कर लिया गया। बैठक में नगर परिषद से सिटी मैनेजर मुर्तज़ा अंसारी, प्रभारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दरवे, पथ प्रमंडल से कनीय अभियंता नवदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, मुफसिल थाना प्रभारी, जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे एवं बेथल मिशन स्कूल निदेशक प्रणेश सोलेमन के अलावा गठित समिति सदस्यों में मनोज कुमार पप्पु, आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, सत्यकाम राहुल, विपिन चन्द्र दुबे, शिवेंद्र झा, कौशल किशोर मिश्रा, नितेश सिंह "बंटी", भानु प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, आशीष कश्यप, भोला पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार शामिल हुए। आयोजन सचिव श्री झा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 13 से 15 अक्टूबर तक जहां झारखंड के सभी जिला से नामित दो वरीय खिलाड़ियों के लिए रेफरशिप कोर्स का आयोजन किया जा रहा है वहीं 14 अक्टुबर को पहलवानों के वजन लिए जाएंगे। कुश्ती का मुकाबला 15 एवं 16 अक्टुबर को स्थानीय गाँधी मैदान में होगा जिसमे पुरुष एवं महिला वर्ग से लगभग 500 पहलवान, कोच, मैनेजर एवं तकनीकी पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें