ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस गोड्डा द्वारा प्रत्येक माह के आठ तारीख को प्रस्तावित ब्लड डोनेशन डे के तहत गुरुवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा तीन यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाता अमित कुमार प्रियदर्शी, रौशन कामती एवं पिनु झा को डॉ. ऋत्विज द्वारा प्रशंसी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, एग्जेक्युटिव मेम्बर सर्वजीत झा "अन्तेवासी" एवं आशुतोष झा, वरिष्ठ समाजसेवी सह रेडक्रॉस सदस्य हेमकांत ठाकुर के अलावा ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" एवं अनिता मरांडी उपस्थित थे।
Godda News: रेड क्रॉस डे पर आप ने किया 3 यूनिट रक्तदान
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रेडक्रॉस गोड्डा द्वारा प्रत्येक माह के आठ तारीख को प्रस्तावित ब्लड डोनेशन डे के तहत गुरुवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा तीन यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाता अमित कुमार प्रियदर्शी, रौशन कामती एवं पिनु झा को डॉ. ऋत्विज द्वारा प्रशंसी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, एग्जेक्युटिव मेम्बर सर्वजीत झा "अन्तेवासी" एवं आशुतोष झा, वरिष्ठ समाजसेवी सह रेडक्रॉस सदस्य हेमकांत ठाकुर के अलावा ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" एवं अनिता मरांडी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें