ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बाइक चोरी के महज 28 घंटे के अंदर ललमटिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है| मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने चितर कोठी के पास बाइक के साथ उस पर सवार दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया| मंगलवार को ललमटिया थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक 24 सितंबर को दोरमा चौक से दलदली गोपालपुर निवासी सोनोत लाल किस्कु की बाइक संख्या जेएच 17 एफ 8965 की चोरी हो गई थी। इस संबंध मे सोनोतलाल किस्कू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिनांक 25 सितम्बर को ललमटिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व मे टास्क फोर्स का गठन किया गया था। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की चोरी गए बाइक संख्या जे एच 17 एफ 8965 हीरो पैशन प्रो पर दो व्यक्ति सवार होकर ललमटिया की ओर आ रहे है। पुलिस ने दोनों को चितरकोठी बैरक पर रोककर पुछताछ की तो चोरी गई बाइक के साथ मणिकांत शर्मा, महगामा दुर्गामंदिर टोला एवं देवेंद्र हेंब्रम ग्राम हरिनचारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, गिरधर गोपाल, राजेश पांडे थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Godda News: महज 48 घंटे के अंदर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बाइक चोरी के महज 28 घंटे के अंदर ललमटिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है| मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने चितर कोठी के पास बाइक के साथ उस पर सवार दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया| मंगलवार को ललमटिया थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक 24 सितंबर को दोरमा चौक से दलदली गोपालपुर निवासी सोनोत लाल किस्कु की बाइक संख्या जेएच 17 एफ 8965 की चोरी हो गई थी। इस संबंध मे सोनोतलाल किस्कू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिनांक 25 सितम्बर को ललमटिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व मे टास्क फोर्स का गठन किया गया था। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की चोरी गए बाइक संख्या जे एच 17 एफ 8965 हीरो पैशन प्रो पर दो व्यक्ति सवार होकर ललमटिया की ओर आ रहे है। पुलिस ने दोनों को चितरकोठी बैरक पर रोककर पुछताछ की तो चोरी गई बाइक के साथ मणिकांत शर्मा, महगामा दुर्गामंदिर टोला एवं देवेंद्र हेंब्रम ग्राम हरिनचारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, गिरधर गोपाल, राजेश पांडे थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें