ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे ने मिली गुप्त सूचना पर त्वरित ताराबाई करते हुए हॉस्पिटल रोड आसन बनी स्थित सागर रेडीमेड में छापामारी कर दुकान में रखे हुए माचिस की डिबिया में एलमुनियम फाॅइल में लपेटे हुए कुल 18 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसका वजन 2.63 ग्राम है| छापामारी के दौरान तलाशी लिए जाने पर दुकान से कम वजन तौलने वाला डिजिटल बैलेंस (तराजू) और एलमुनियम फाॅइल का 5 टुकड़े पाए गए जिसे जप्त कर लिया गया| दुकानदार सागर कुमार को गिरफ्तार कर नगर थाना में एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत कांड संख्या 254/22 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया| मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सागर रेडीमेड दुकान में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार चल रहा है|
नगर थाना द्वारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी, अवर निरीक्षक कश्यप गौतम, राजीव कुमार रंजन, महेश कुमार तथा टाइगर मोबाइल के जवान और सशस्त्र पुलिस बल को शामिल कर एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी को अंजाम दिया गया| मालूम हो कि नगर थाना के द्वारा बिछाए गए जाल में पिछले 6 सितंबर को भी ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी| जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गोड्डा मादक पदार्थों की बिक्री का एक हक बनता जा रहा है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें