ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं एनसीडी के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू एवं तम्बाकू जनित पदार्थों के इस्तेमाल एवं बिक्री की रोकथाम हेतु प्रतिदिन छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी स्थानीय कारगिल चौक से भागलपुर रोड पेट्रोल पम्प तक और फिर गोढ़ी चौक एवं स्टेशन चौक के कुल 32 दुकानों की औचक जांच हुई।
कोटपा 2003 अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करनेवाले 12 दुकानदारों का चालान काटते हुए कुल 1300 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी तथा सभी दुकानदारों को अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गयी। छापेमारी अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोइन अख्तर के साथ जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल के शम्भू गोस्वामी एवं अनुराग भारती शामिल थे।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें