ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शनिवार को स्थानीय महिला कॉलेज में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत जहाँ परिसर में विभिन्न औषधीय पौधे लगाए गए वहीं छात्राओं द्वारा विभिन खाद्य एवं पेय पदार्थों का स्टॉल लगाकर बिक्री करते हुए वित्तीय कौशल की समझ विकसित किये जाने का अच्छा प्रयास किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या किरण चौधरी द्वारा पौधा लगाकर किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में चारों इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः प्रो. सुमनलता, प्रो. रेखा कुमारी, डॉ. साबरा तबस्सुम एवं प्रो. नूतन झा का योगदान सराहनीय रहा। प्रतिभागी छात्राओं में स्वयंसेवी छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में शामिल पूर्ववर्ती छात्राओं में उत्साह का माहौल था।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें