a
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को पर्यटन निदेशालय, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला खेलकूद एवं पर्यटन शाखा के तत्वावधान में पोड़ैयाहाट प्रखण्ड अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थल सिंहेश्वर नाथ धाम परिसर की साफ-सफाई की गई, पौधे लगाए गए तथा मन्दिर प्रबन्ध समिति को विभिन्न आकार का डस्टबीन प्रदान करते हुए परिसर में मौजूद लोगों एवं स्थानीय निवासियों से ऐतिहासिक महत्व वाले उक्त अधिसूचित पर्यटक स्थल के आसपास को साफ-सुथरा रखने व कुड़े को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की गई। अभियान के तहत जिला खेल पदाधिकारी-सह-पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी मनोज कुमार के अपील पर अपनी स्वैच्छिक सेवा देने वालों में रेडक्रॉस गोड्डा के पदाधिकारी सुरजीत झा, आशुतोष झा एवं अखिल कुमार झा के अलावा स्थानीय जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह के निदेशन में मंदिर प्रबन्ध समिति एवं उपस्थित ग्रामीणों में समाजसेवी मिल्टन सिंह, चंडी बाबा, शुभम, अभिषेक, सोनू, देवारी ताँती, हिमांशु मंडल, सत्यनारायण आरी, महादेव ठाकुर, सीता देवी, रामजी मुर्मू, ऋषभ कुमार सिंह, उदय सिंह व ऋतुराज सिंह की भूमिका व योगदान सराहनीय रहा।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें