वीर शहीद चुनाराम महतो और गोविंद महतो का पुण्यतिथि मनाया गया
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो:- जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा पंचायत के होपना टोला गाँव में महान आदिवासी क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चुनाराम महतो और गोविंद महतो का पुण्यतिथि कुड़मी विकास मोर्चा के तत्वावधान मनाया गया। सबसे पहले फूल माला धूप अगरबत्ती लेकर शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वही कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि देश आजादी के पहले 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में 30 सितंबर को मानभुम, पुरुलिया के मानबाजार में शहीद हुए थें। 29 सितंबर 1942 ई. को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मानभुम, पुरुलिया के बांदवान और बरहाभुम थाना को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों से कब्जा में लेकर प्रथम बार भारतीय तिरंगा झंडा फहराया गया था। अगले दिन 30 सितंबर को रणनीति के तहत मानबाजार थाना कब्जा के दौरान ब्रिटिश सरकार की गोलियों से वीर आदिवासी चुनाराम महतो और गोविंद महतो शहीद हो गए थे। ऐसे माटि पुत्र वीर क्रांतिकारियों को सह्रदय कोटि कोटि नमन।ऐसे कई शूरवीर हैं जिन्हे इतिहास ने दफन कर दिया है। सरकार से सादर अनुरोध है कि ऐसे क्रांतिकारी वीर शहीदों को शहीद का दर्जा इतिहास के पन्नों में प्रकाशित किया जाय। मोके पर उपस्थित कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, अजय डुंगरीआर, अक्षय महतो, नीलकंठ महतो, सागर महतो, दिव्यांश कुमार महतो, विट्टू महतो, चंदन महतो, शेखर महतो, नागेश महतो, जितेन्द्र महतो, कलावती महतो, दीप्ति श्री महतो, सोनी महतो, प्रिया महतो, अनिता महतो आदि लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें