Godda News: बच्चा चोर की शंका पर ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल सात अभियुक्त गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग दिनेश लाल के नेतृत्व में गठित छापामारी दल द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चा चोरी के अफवाह में एक युवक को पीट कर घायल करने के आरोपी 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया| 17 नामजद और 150 अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है| मालूम हो कि गत 24 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कल्याणी में बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर बेहोश कर दिया था| घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज भागलपुर बिहार रेफर कर दिया गया| घायल की पहचान पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलकारा गोविंद निवासी स्वर्गीय मटरू दास का पुत्र बलदेव दास के रूप में की गई| घायल की मां मु जितनी देवी के फर्द बयान पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 270/22 दर्ज कर लिया गया है।

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए नामजद अभियुक्तों में भीम साह, दयानंद साह, छत्तीस साह, लखन साह, चंद्रशेखर मुर्मू , चरण मडैया एवं देव कुमार साह सभी साकिम बड़ी कल्याणी थाना गोड्डा मुफस्सिल, जिला गोड्डा के हैं। शेष 17 नामजद अभियुक्त एवं 100-150 अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।  प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर जागरूकता के मद्देनजर जिलेवासियों  से अपील करते हुए कहा कि समस्त जिलेवासी बच्चा चोर की अफवाह पर किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना घटित  होने से रोकने में पुलिस प्रशासन की मदद करें|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें