ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक्ट नॉन कम्युनिकेबल डीजीज सेल द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में सेल के शम्भु गोस्वामी एवं अनुराग भारती के अलावा सीएचओ डॉली कुमारी, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं मगन कुमारी द्वारा बारी-बारी से तम्बाकू सेवन करनेवाले लक्षित वर्ग के साथ चर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तम्बाकू के प्रयोग से होने वाले शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान की जानकारी देते हुए बच्चों से इसके प्रयोग से दूर रहने तथा अपने परिवार एवं समाज के लोगों को इसके सम्भावित खतरों से आगाह करने की अपील की गयी।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें