ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक्ट नॉन कम्युनिकेबल डीजीज सेल द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट एवं पथरगामा में जागरूकता अभियान के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सेल के शम्भू गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में सेल के सीएचओ पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, अंकिता आर्या द्वारा पोड़ैयाहाट में जबकि दिव्य टोप्पो, ममता लकड़ा, अलीशा, एवं खुशबू कच्छप द्वारा पथरगामा में तम्बाकू सेवन से होने वाले शरीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं समाजिक दुष्परिणामों सहित कोटपा 2003 के प्रावधानों के तहत कानूनी सजा के बारे मे बताया गया। बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रदर्शन के अनुरूप सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शपथ ग्रहण के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तंबाकू के प्रयोग से दूर रहने तथा अपने परिवार एवं समाज के लोगों को इसके सम्भावित खतरों से आगाह करने का संकल्प लिया गया। अंत मे विद्यालय के बाहर 100 गज की दूरी पर बेचे जाने वाले नशीले पदार्थों को रोकने के लिए दुकानदारों को अभिष्ट अधिनियम की जानकारी देते हुए उनसे अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील भी की गई।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें