ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते देर रात्रि महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत भांजपुर में एक व्यक्ति के द्वारा गांव के ही महिला एवं बच्चों पर तेजाब छिड़क दिया। जिससे कारण पांच लोग घायल हो गए। घायल को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में अफरोजा खातून, गुलबसा खातून, बतूरण बीबी, मोहम्मद अब्बू बसर अंसारी, मो मेहताब अंसारी शामिल हैं। सभी भोजपुर के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में घायलों का कहना है कि बच्चों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। वहीं बच्चों के झगड़े को शांत करने के लिए अफरोजा खातून गयी हुई थी। बच्चों को वह बार बार समझा रही थी। तभी अचानक गांव के ही आलोक साह वहां पर आये और अचानक अफरोजा के सिर परतेजाब का बोतल फोड़ दिया। जिसके कारण वह एवं उसके आसपास लोग भी घायल हो गए। डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा अफरोजा खातून की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया। महागामा थाना को जब इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह घायलों को देखने रेफरल अस्पताल पहुँचे। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया घटना में संलिप्त आलोक कुमार साह, पिता रामदास साह को को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंकुश कुमार मोदी के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें