ग्राम समाचार महागामा:- अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानिया के नेतृत्व में ऊर्जानगर मेला समिति सदस्यों के मेला लगाने के मतभेदों को लेकर बैठक आयोजित की गई। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दुर्गापूजा को लेकर सरकार की गाइडलाइंस को मेला समिति सदस्यों को पूरी तरह से समझाया गया। ऊर्जानगर के पूजा समितियों के सदस्यों के द्वारा जारी किया गया गाइडलाइंस के कुछ पॉइंट में असमंजस बना हुआ था। इन्हीं सब बातों को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया गाइडलाइंस के हर बिंदु को बारी बारी बताया गया।जिसे पूजा समितियों के सदस्यों के द्वारा ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुने व समझे। बैठक में एसडीओ ने निर्देश दिया कि पूजा पंडाल मैदान में सीसीटीवी कैमरा, झूला ड्रैगन आदि का लाइसेंस जमा करना अत्यंत जरूरी हैं। पूजा समिति के संजय जयसवाल ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया आदेश के कुछ पॉइंट में हमलोगों को असमंजस हो रही थी लेकिन अब हम समितियों का असमंजस दूर हो गया। सौरभ कुमार भुवानियां ने बताया कि पूजा समितियों के सदस्यों के बीच दुर्गापूजा को लेकर गाइडलाइंस जारी किया गया था, जिसमे इनलोगों के बीच कुछ गाइडलाइंस को लेकर असमंजस बना हुआ था जिसे बैठक के दरमियान दूर कर दिया गया।बैठक में महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, ऊर्जानगर पूजा समिति के सदस्य रविकांत सिंह, मनीष भगत, अभिमन्यु सिंह, देवनारायण लायक, मनोज लोहार, प्रदीप मंडल, गोपाल सिंह सहित दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे।
अंकुश कुमार मोदी:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें