ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बुधवार की देर रात पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों में पीछे से दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । सबलपुर गांव निवासी सुरेश सिंह एवं सोनू भगत के घर चोर घर के पीछे से प्रवेश कर घर से कीमती सामान, आभूषण,नगदी आदि पर हाथ साफ कर रात्रि के अंधरे में भाग निकले । इस दौरान गृह स्वामी घर पर मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों ने जब घर के पीछे कई कई समान फेंका हुआ देखा तो उन्होंने पंजवारा थाना को
इसकी जानकारी दी। पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने सबलपुर पहुँच घटना की जाँच पड़ताल की।मौके पर बौंसी सर्कल इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने भी पहुँच कर मामले की जांच की।चोरी की इस वारदात की जाँच के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया। गुरुवार शाम डॉग स्क्वायड की टीम ने सबलपुर गांव पहुंच दोनों घरों की जांच की।पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात सबलपुर में चोरी की घटना घटी है जिसको लेकर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें